6गोमती उद्गम से गंगा मिलन तक सभी 11 जिलों में होगा सर्वेक्षण एवं अध्ययन
-
12/08/2013
-
Dainik Jagran (Lucknow)
गोमती के अध्ययन के लिए दल रवाना 24
जागरण संवाददाता, लखनऊ : गोमती बंधे पर नजारा मंगलवार को कुछ बदला सा नजर आएगा। गोमती की सफाई को लेकर चिंतित शहरवासी एक किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाएंगे। इस मानव श्रृंखला में छात्र-छात्रओं सहित एनएसएस, एसीसी, स्काउट्स एंड गाइड्स, शिक्षक, बार एसोसिएशन एवं अनेक सामाजिक संगठन भाग लेंगे। 1यह जानकारी लोक अधिकार मंच के अनिल सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि सुबह सात बजे हनुमान सेतु से डालीगंज पुल को जोड़ने वाले बंधा मार्ग पर दस हजार से अधिक पर्यावरण प्रेमी श्रृंखला बनाएंगे।
इसमें गंगा एक्शन परिवार, परमार्थ निकेतन, ऋषिकेश के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती मुनि जी, इस्लामिक विद्वान एवं धर्मगुरु मौलाना डॉ. कल्बे सादिक, महंत दिव्या गिरि, लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एसबी निमसे, न्यायमूर्ति कमलेश्वर नाथ आदि श्रृंखला का हिस्सा होंगे।
इसके बाद गोमती में सफाई का वृहद कार्यक्रम होगा। इसमें बड़ी संख्या में लोग भाग लेंगे। बाद में एलडीए कालोनी कानपुर रोड के स्मृति उपवन में सघन पौधरोपण किया जाएगा।जागरण संवाददाता, लखनऊ : गोमती की स्थिति जानने के लिए लोक भारती एवं इंडिया वाटर पोर्टल के संयुक्त विशेषज्ञ दल ने सोमवार को गोमती को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए बनाए गए सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट भरवारा व दौलतगंज, सरकटा नाला, पाटा नाला सहित अन्य नालों पर बने पंपिंग स्टेशन सहित नालों का सर्वेक्षण एवं अध्ययन किया।
टीम में डॉ.वेंकटेश दत्ता, डॉ. नरेंद्र मेहरोत्र, गोपाल उपाध्याय, गोमती बाबा नाम से मशहूर महंत राम सेवक दास, रमेश भैया, वैद्य बाल कृष्ण शास्त्री एवं पोर्टल की चीकू लोकग्रायवर शामिल हैं। 1यह टीम सोमवार की शाम सर्वेक्षण के लिए रवाना हुई और 19 अगस्त तक लखनऊ के अतिरिक्त माधो टांडा पीलीभीत से लेकर गोमती-गंगा संगम स्थल कैथी घाट वाराणसी तक सभी 11 जिलों के प्रमुख स्थलों, उद्योगों, सहायक नदियों तक जाकर भूगर्भ जल स्तर, पौधरोपण, कृषि एवं वहां के पर्यावरण, जल व नदी संरक्षण के लिए चलाए जा रहे अभियानों एवं व्यक्तियों की जानकारी एकत्र करेगा। इसके आधार पर आगामी कार्ययोजना तय की जाएगी। लोक भारती के संगठन सचिव ब्रजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि टीम सहायक नदी जैसे सई की भी पड़ताल करेगी।6गोमती उद्गम से गंगा मिलन तक सभी 11 जिलों में होगा सर्वेक्षण एवं अध्ययन