downtoearth-subscribe

तालाब की जगह बन रही है सड़क

नरेला में तालाब और जोहड़ों की संख्या 20 हुआ करती थी कुछ ही सालों में दिल्ली के तालाब और जोहड़ सिर्फ किताबों और तस्वीरों में नजर आएंगे। साल दर साल जारी डिवेलपमेंट दिल्ली के सैकड़ों तालाबों को जमींदोज कर चुका है। इस बार निशाने पर नॉर्थ दिल्ली के तालाब हैं। नरेला में सड़क बनाने में जुटी सरकारी एजेंसियां बेखबर होकर तालाब पाट रही हैं। अगले कुछ साल में नरेला को सब सिटी के रूप में डिवेलप कर दिया जाएगा, जहां तालाब और जोहड़ के निशान नहीं मिलेंगे। इसके पहले सब सिटी के रूप में डिवेलप किए गए रोहिणी और द्वारका के तालाब भी इसी तरह खत्म कर दिए गए।